Header Ads

Nios से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के वेतन भारी कटौती शिक्षकों मे आक्रोश। शिक्षक करेंगे आंदोलन

 

Nios से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी 23 फरवरी से बैठेंगे अनिश्चितकालीन धरना पर। राज्य के 60 से 70000 शिक्षकों के वेतन में 7 से 8000 की कटौती पर

शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़ें।

Daily  khabr Education 



मोतिहारी Bihar :- निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा जारी पत्र ने एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त उत्तीर्ण शिक्षकों के बीच हलचल पैदा कर दी हैं। दरअसल पत्र के आलोक मे विभिन्न जिलों के डीईओ एवं डीपीओ स्थापना ने 31 मार्च 2019 के बाद प्रशिक्षित शिक्षकों को नवनियुक्त मानते हुए उनके वेतन में लगभग पांच से सात हजार कटौती की बात कर रहे है। इस संबंध मे टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम, उर्दू टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बाकी अंसारी 


वेतन कटौती को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश

 संयुक्त रूप से बताया कि एनआईओएस द्वारा विशेष डीएलएड प्रशिक्षण सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को एकसाथ सत्र 2017-19 मे कराया गया था। जो एक समयबद्ध प्रशिक्षण था वो भी 18 माह का केंद्रीय अध्यादेश के तहत संपूर्ण देश मे
एक साथ सभी अप्रशिक्षित शिक्षक को एनआईओएस के माध्यम से प्रशिक्षण कराया एवं प्रशिक्षण तथा परीक्षा 31 मार्च 2019 से पहले ही पूरा हो गया था। निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा जारी पत्र ने वैसे तमाम शिक्षकों को नवनियुक्त की श्रेणी में ला दिया। जिनका परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि 31 मार्च 2019 के बाद की है। यानि सभी एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षक इस श्रेणी में आ रहे है। उर्दू टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बाकी अंसारी ने बताया कि शिक्षकों का इसमें कहीं कोई दोष नही है। रिजल्ट प्रकाशन का जिम्मा


एनआईओएस का था जिसका राज्य स्तर पर नोडल ऑफिसर के रूप में निदेशक प्राथमिक शिक्षा ही थे। टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम एवं परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने बताया कि हम शिक्षकों का अहित बर्दाश्त नही कर सकते। इसलिए हमने तय किया है कि आगामी 23 फरवरी से पटना में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे और यह आंदोलन तबतक चलता रहेगा जबतक विभाग हमे 31 मार्च 2019 से प्रशिक्षित नहीं मान लेता।



23 फरवरी से पटना की धरती से शुरू होगा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन
एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों ने किया आंदोलन का शंखनाद

No comments

Powered by Blogger.