Header Ads

राज्य के 8 हजार शिक्षकों को बढ़ेगा वेतन इस जांच परीक्षा के बाद जिलेवार सूची देखे।

 बिहार पटना:- राज्य के 8 हजार शिक्षकों के लिए खुशखबरी इस जांच परीक्षा के बाद वेतन हो जाएगा 350000 रु०

ये कौन शिक्षक है।किस जिले में कितनी संख्या है।पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़ें।







आठ हजार शिक्षकों को दक्षता परीक्षा में शामिल होने का आखिरी मौका

 में शिक्षक दक्षता परीक्षा में आठ हजार शिक्षकों को सम्मिलित होने का आखिरी बार मौका मिलेगा। इसमें जो शिक्षक पास नहीं करेंगे, उन्हें न्यायालय के आदेश पर सेवा से हटाया जाने का आदेश  है।

23 अप्रैल को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा राजधानी पटना के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी। 25 फरवरी से 11 मार्च तक एससीईआरटी की वेबसाइट पर शिक्षकों के आनलाइन परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग का कहना है कि राज्य में आठ हजार शिक्षक दक्षता परीक्षा पास नहीं हैं। इनमें तीन हजार ऐसे शिक्षक हैं, जो पहले आयोजित हुई दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे, जबकि पांच हजार शिक्षक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित ही नहीं हुए ।जिसके वजह से इनका वेतन भी कम मिलता है। ये नियोजन इकाइयों के ऐसे शिक्षक हैं, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रविधान के पहले नियोजित हुए थे।


सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन के तहत सभी शिक्षकों की दक्षता परीक्षा यथाशीघ्र ली


23 अप्रैल को राजधानी पटना के विभिन्न केंद्रों पर ली जाएगी परीक्षा
25 फरवरी से 11 मार्च तक NCERT की वेबसाइट पर भरे जाएंगे onlie Apply last date 11march। 


एससीईआरटी द्वारा दक्षता परीक्षा लेने की तैयारी  पूरी जोड़ शोर से चल रही है। दक्षता परीक्षा लेने से पहले शिक्षकों को 6 माह का स्पेशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे उत्तीर्ण हो सकें। और इन सभी शिक्षकों का आखिरी मौका है। इस लिए सभी को पास करना अनिवार्य है। 



आप सभी को बता दे कि इन सभी शिक्षकों के मूल वेतन लगभग 7000 हजार रु० एक मुश्त वृद्धि होगा। इस तरह 18510 से 25450 हो जाएगा साथ मे भी अन्तर राशि भी जोड़ कर मिलेगा।


अनुत्तीर्ण शिक्षकों की जिलेवार संख्या नालंदा में 83, नवादा में 159, शेखपुरा में 11, गया में 132, सारण में 72, दरभंगा में 77, वैशाली, में 59, पश्चिम चंपारण में 18 गोपालगंज में 209, जमुई में 88, कटिहार में 173, खगड़िया में 31, किशनगंज में 136, लखीसराय में 33 मधुबनी में 260, अररिया में 206, अरवल में 20, औरंगाबाद में 80, बेगूसराय में 64, कैमूर में 20, भागलपुर में 10, भोजपुर में 77, मुंगेर में 31, मुजफ्फरपुर में 25, पूर्णिया में 165, रोहतास में 30, सहरसा में 87, समस्तीपुर में 74 चुके हैं।





परीक्षा नहीं देने वालों की जिलेवार संख्या
दक्षता परीक्षा में जो शिक्षक शामिल नहीं हुए उनमें सर्वाधिक 503 नवादा से हैं। पूर्णिया में 78, रोहतास में 97, सहरसा में 173, समस्तीपूर में 123, सारण में 127, शेखपुरा में 45, शिवहर में 19, अररिया में 179, अरवल में 31, औरंगाबाद में 138, बेगूसराय में 110, भागलपुर में 67, भोजपुर में 134, दरभंगा में 297, गया में 157, गोपालगंज में 570, जमुई में 22, कटिहार में 107, खगडिया में 34, किशनगंज में 53, लखीसराय में 35, मधुबनी में 196, मुंगेर में 53, मुजफ्फरपुर में 337, नालंदा में 230, पश्चिम चंपारण में 24, वैशाली में 187, सुपौल में 74, सिवान में 325, सीतामढ़ी में 127, शिवहर में 19 शिक्षक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए थे।
शिवहर में 10, सीतामढ़ी में 140, सिवान में 164, सुपौल में 143 शिक्षक दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो

No comments

Powered by Blogger.