जिले अक्टूबर 2019 तक प्रशिक्षित नही होने वाले 176 शिक्षकों को बर्खास्त करने की कबायत शुरू
बिहार मोतिहारी :- अप्रशिक्षित को बर्खास्त करने का कबायत शुरू शिक्षकों में मंचा हड़कंप मोतिहारी जिला में कुल 176 शिक्षक होंगे बर्खास्त ये सभी शिक्षक अक्टूबर 2019 तक प्रशिक्षित नही हुए थे।पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़ें
बिहार मोतिहारी :- अप्रशिक्षित को बर्खास्त करने का कबायत शुरू शिक्षकों में मंचा हड़कंप मोतिहारी जिला में कुल 176 शिक्षक होंगे बर्खास्त ये सभी शिक्षक अक्टूबर 2019 तक प्रशिक्षित नही हुए थे।
आइए पढ़ते है खबर को विस्तार से
बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू।
डीपीओ स्थापना ने नियोजन इकाई को भेजा रिमाइंडर, बर्खास्त नहीं करने पर होगी कार्रवाई
जिले के 176 नियोजित व चार नियमित अप्रशिक्षित शिक्षकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। सभी संबंधित नियोजन इकाई को ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश पहले ही जारी कर दिया गया. है। एक बार फिर से संबंधित नियोजन इकाई को रिमाइंडर भेजा जा रहा है। -मो. जावेद आलम, डीपीओ
जिले के विभिन्न विद्यालयों के 180 अप्रशिक्षित शिक्षकों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीपीओ स्थापना जावेद आलम ने चिह्नित शिक्षकों को बर्खास्त करने का निर्देश जारी कर दिया है। एक-दो नियोजन इकाई ने शिक्षकों को बर्खास्त भी कर दी है। डीपीओ स्थापना ने एक बार फिर सभी नियोजन इकाई को रिमाइंडर भेज कर सभी को बर्खास्त करने का कड़ा निर्देश दिया है। यह वैसे शिक्षक हैं जो अप्रशिक्षित हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय
प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रवि प्रकाश ने डीईओ तथा स्थापना शाखा के डीपीओ को निर्देश दिया है। जिसमें कहा गया है कि ऐसे शिक्षक जो 19 अक्टूबर 2022 तक
प्रशिक्षण प्राप्त करने में असफल रहे हैं। नियोजन इकाई द्वारा नियमानुसार विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए उनकी सेवा समाप्त की जाएगी। इस आदेश के आलोक में डीपीओ आदेश जारी कर दिया।
स्थापना ने जिले के प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों में पदस्थापित 176 नियोजित व 4 नियमित अप्रशिक्षित शिक्षकों को बर्खास्त करने का
Post a Comment