बिहार बेगुसराय:-NIOS ट्रेंड शिक्षकों को होली से पहले मिलेगा वेतन ,होली पूर्व NIOS प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन मिलेगा या नही पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर देखें।
आप सभी को जानकारी के लिए ये मैं बता दु की अभी समस्तीपुर, नालंदा,जमूई,में nios प्रशिक्षित शिक्षकों का 15% अंतर राशि का भुगतान हो चुका है। जहाँ नही मिल रहा है।वहाँ शिक्षकों के आक्रोश ब्याप्त है। इसी तरह बेगूसराय में भी .........
TET- STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के राज्यव्यापी आह्वान पर टीईटी शिक्षकों का समाहरणालय दक्षिणी द्वार पर अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन भी शिक्षकों का अनशन जारी रहा एनआइओएस ट्रेंड शिक्षकों को न्यायालय के आदेश के बाद भी अनशन पर बैठे शिक्षकों की सुधि नहीं मिली प्रोन्नति
लेने के बजाय जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारी अनसुना करने पर आमदा हैं। डीपीओ स्थापना बेगूसराय ने पत्र निकालकर एनआइओएस प्रशिक्षित शिक्षकों को छोड़कर पंद्रह प्रतिशत वेतन वृद्धि उपरांत एरियर की एडवाइस नये सिरे से प्रखंडों से मांगा है। शिक्षकों ने इसे प्राथमिक शिक्षा निदेशक और उच्च न्यायालय के आदेशों की मनमानी व्याख्या करार दिया है।
जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि NIOS प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन में कटौती की साजिश जारी है। शिक्षक संघ गोपगुट के जौरेज आलम ने कहा कि सरकार नियोजन के समय से ही टीईटी शिक्षकों की हकमारी कर रही है। सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के बजाय नियोजन के दलाल
में टीईटी शिक्षकों को धकेलनेवाली सरकार न्यायालय के आदेशों को लागु करने में भी दोहरे मानदंड अपनाती है। अहर्ता रखनेवाले स्नातक ग्रेड शिक्षकों को न्यायालय के आदेश एवं नियोजन नियमावली की शर्तों के बावजूद आज तक प्रधानाध्यापक पर पदोन्नति नही की जा रही है। शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल कार्यक्रम कर अपना प्रतिरोध दर्ज करेंगे। अनशन के दौरान राहुल विकास, नीतेश रंजन, धर्माशु झा, रौशन यादव, नीरज नयन, अभिषेक रंजन, सुलेंद्र, पूनम, अजय साह, राजेश, एहसानुल हक, अनवर नाहित सबा, शाकिर
Post a Comment