Header Ads

Nios से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों के वेतन पर लगा ग्रहण

 प्रशिक्षित शिक्षकों के भुगतान को ले डीपीओ से प्रारंभिक शिक्षक संघ ने की वार्ता । वार्ता के बाद वेतन भुगतान का आश्वासन  शिक्षकों में ख़ुशी।

पूरी जानकारी के  लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़ें।


By:-Daily khabr Education


वैचारिक लाभ देते हुए प्राथमिक


बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षित माना गया है। उन्होंने जिला संघ जिला इकाई के तत्वावधान में कार्यक्रम पदाधिकारी से कहा कि शुक्रवार को जिला कार्यक्रम एनआईओएस से प्रशिक्षित वैसे पदाधिकारी से बात कर लंबित शिक्षक जो 31 मार्च 19 तक भुगतान अविलंब करने की मांग प्रशिक्षण चर्चा पूर्ण कर दिए कर की। जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार एवं लिए हैं उन्हें यथास्थिति भुगतान की प्रवक्ता कमलेश कुमार कमल ने जाए। ज्ञात हो कि शिक्षा मंत्रालय


बताया कि अताउल रहमान बनाम राज्य सरकार के न्यायदेश के मामले में निदेशक प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा अनुपालन के क्रम में बेवजह एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षक जिनका 22 मई 19 को प्रमाण पत्र पर मुद्रण तिथि अंकित है को विभाग द्वारा परीक्षाफल प्रकाशन तिथि मान रही है जो सर्वथा अनुचित है। उन्होंने कहा कि एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षक जिन्होंने 31-3- 19 तक सभी तरह के प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हैं। उन्हें उक्त तिथि से प्रशिक्षित मानते हुए यथावत वेतन जारी रखने की मांग की है। वही सेवाकालीन प्रशिक्षित शिक्षक को


भारत सरकार के द्वारा के दिशा निर्देश एवं एनसीटीई की उचित मान्यता के साथ एनआईओएस ने अप्रशिक्षित शिक्षकों को 31 मार्च 19 तक प्रशिक्षणचर्या प्राप्त की। आखिर क्यों शिक्षा विभाग खुद भी एनआईओएस के सभी कार्यक्रमों के हिस्सा को जिम्मेदार रहते शिक्षक को दोषी माने ऐसे शिक्षक समूह को इससे मुक्त रखने की मांग की गई। अन्यथा संघ आंदोलन को बाध्य होगी। इस अवसर पर सुभाष कुमार, अशोक कुमार अग्रवाल, अमित कुमार केसरी, किस्टो कुमार, मोहम्मद तनवीर आलम सहित अन्य मौजूद थे।

No comments

Powered by Blogger.