Header Ads

राज्य के 2401फर्जी शिक्षकों को गिरप्तारी का आदेश जारी

 Patna:- राज्य के 2401 फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार करने का आदेश जारी।

किस जिला में कितने फर्जी शिक्षक है।पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़ें






2401 फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी के आदेश




 बिहार में फर्जी डिग्री पर शिक्षक बननेवालों की मुश्किलें अब बढ़नेवाली है। निगरानी ब्यूरो ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि जो शिक्षक फर्जी डिग्री पर नौकरी पाए हैं  उनके खिलाफ एफआइआर(FIR) दर्ज है, उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए। वहीं निगरानी ने इसकी जानकारी भी मांगी है कि वैसे शिक्षक अभी कहां हैं और इनकी गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं हो सकी। सबसे अधिक गया जिले में ऐसे मामले दर्ज हैं। यहां 218 आरोपित हैं। कुल 71 एफआइआर केवल गया में दर्ज है। सूत्रों के अनुसार, निगरानी ब्यूरो ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि सभी जिलों में नामजद फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार
किया जाए। बता दें कि फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी लेने के मामले में निगरानी ने जांच की थी और जाली डिग्री पर बहाल हुए शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। यह प्रक्रिया वर्तमान में भी जारी है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी ऐसे दागी शिक्षक चैन की नींद ले रहे थे लेकिन अब उनकी चिंता की लकीर बढ़ गयी है। बता दें कि जाली डिग्री से नौकरी पाने के मामले में 1196
एफआइआर अभी तक दर्ज हैं। कुल 2401 शिक्षकों को अभी तक आरोपी बनाया गया है। निगरानी ब्यूरो के डीजी जल्द ही इस मामले को लेकर बैठक करनेवाले हैं। जानकारी के अनुसार, लगभग सभी जिलों में ऐसे दागी शिक्षक पाए जा चुके हैं। सबसे अधिक एफआइआर अभी तक नालंदा में तो सबसे अधिक आरोपित शिक्षक गया में हैं। सूत्रों के अनुसार, निगरानी की रिपोर्ट में सबसे अधिक गया में केस दर्ज हैं। यहां 71 एफआइआर में 218 आरोपित हैं। जबकि सारण में 42 अ व 170 आरोपित हैं। इस तरह लगभग सभी जिलों में दागी शिक्षक मिले हैं। सबसे कम गड़बड़ी सहरसा जिले में मिली है जहां केवल 1 एफआइआर और 1 ही दागी शिक्षक मिले हैं।





No comments

Powered by Blogger.