Header Ads

विद्यालय के प्रधानाध्यापक किसी भी वेंडर से कार्य कराने के लिए स्वतंत्र है : BEO

 विद्यालय के प्रधानाध्यापक किसी भी वेंडर से कार्य कराने के लिए स्वतंत्र है : BEO



BRC में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार ने समन्यवकों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे विद्यालय के समन्यवकों ने अपनी समस्या को समक्ष रखा। सभी की समस्याओं को सुनने के बाद बीईओ ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक किसी भी वेंडर से कार्य करवाने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बसतें वेंडर को सरकार के निर्देशानुसार मानक पूरा एवं सामग्रियों की गुणवत्ता होनी चाहिए । विद्यालय में समग्र विकास ग्रांट


योजना की राशि, विज्ञान कीट खेलकूद की राशि, पीएम पोषण योजना की राशि वेंडर, मेकर व चेकर का माध्यम से राशि ट्रांजेक्शन होता है। बीईओ ने लोगों से कहा कि इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित किसी भी अन्य की भूमिका नहीं होती है। समन्यवकों के द्वारा एक हाल ही में छपी खबर का जिक्र करते हुए कहा कि बच्चों के अनुपात से कहीं ज्यादा इसमें दिखाया गया आंकड़ा जो शिक्षकों को हजम नहीं हो रहा। बीईओ ने कहा कि आप अपना काम ईमानदारी पूर्वक करें। वेंडर का चयन व कार्य आदि मौजूद थे


कराने व सामग्री की खरीद करने के लिए प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय शिक्षा समिति के ही द्वारा की जाती है। समन्वयकों से कहा गया कि अपने अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देशित करें कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के सभी राशि किसी भी वेंडर से खरीद ससमय सभी अभिलेखों व अभिश्रव को सुरक्षित रख बीआरसी को सूचित करें। बीईओ ने कहा कि विभाग द्वारा मांगी गई सभी रिपोर्ट समय से जमा करें। मौके पर संतोष कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, श्रीकवल सिंह, शेषनाथ कुमार

No comments

Powered by Blogger.