शिक्षको के HRA में वृद्धि का आदेश ।अब 4% से 8% मिलेगा आवास भत्ता
शिक्षकों के लिए खुशखबरी HRA में 4% की वृद्धि का आदेश जारी
शिक्षकों का वेतन अब बढ़े हुए दर से भुगतान होगा। पटना के पत्रांक 1447 के आदेशानुसार पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़ें।
अब 8 km के परिधि में आने वाले विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों को शहरी आवास भत्ता मिलेगा।
इसको लेकर शिक्षा का आदेश हुआ जारी
इस तरह शिक्षकों के वेतन में 1000से 2000 तक कि वृद्धि होगी
खगड़िया / दिनांक 13/02 /2023 नगर के शहरी सीमा के 08 किलोमीटर परिधि में आनेवाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में। अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक- 1447 दिनांक 22.12.2022
शिक्षा विभाग का पत्रांक- 1150 दिनांक 26.04.1986 में वर्णित शतों में शहर के शहरी सीमा के 08 किलोमीटर की परिधि में अवस्थित विद्यालयों में कार्यरत सभी प्रकार के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों (जिन्हें मकान किराया भत्ता देय है) को शहरी आवास भत्ता स्वीकृत करने हेतु अधोहस्ताक्षरी को शक्ति प्रत्यायोजित की गई
हैं।
अतः उक्त के सापेक्ष निदेशित किया जाता है कि विभागीय निदेशानुसार नगर क्षेत्र के
वैसे विद्यालय जो 08 किलोमीटर की परिधि में हैं, की सूची निम्नवत् विहित प्रपत्र (हार्ड एवं सॉफ्ट
कॉपी) में पत्र निर्गत तिथि से एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना
सुनिश्चित करें।
साथ मे पत्र संलग्न है।
Post a Comment